December 26, 2024

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला खनिज न्यास के शासी परिषद की बैठक आयोजित

0
ravindra

०० नवीन कार्ययोजना में शिक्षा, स्वास्थ्य और सुपोषण को प्राथमिकता

रायपुर| रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री तथा कृषि, पशुपालन, जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला खनिज न्यास के नवीन कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इस योजना में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सुपोषण अभियान को प्राथमिकता दी गई है।
बैठक में शासी परिषद के अनुमोदन की प्रत्याशा में स्वीकृत मुख्यमंत्री सुपोषण, गौठान समितियों, मासिक मानदेय स्वीकृत करने और आंगनबाड़ी केन्द्रों में गैस कनेक्शन प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। बैठक में जानकारी दी गई की रायपुर जिला खनिज न्यास को अभी तक 89 करोड़ 73 लाख रूपये का आवटन प्राप्त हुआ है। जिसमें से वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 14 करोड़ 40 लाख रूपये की राशि भी शामिल है। निधि के माध्यम से अभी तक 77 करोड़ 85 लाख रूपये की राशि आवंटित की गई है तथा 766 कार्य स्वीकृत किये गये है। इसमें से 664 कार्य पूरे हो गये है तथा 102 कार्य प्रगति पर है। उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र में 11 क्षेत्रों में 645 कार्य स्वीकृत किये गये थे जिसमें से 551 कार्य पूर्ण हो चुके है तथा 94 कार्य प्रगति पर है। अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र में 102 कार्य स्वीकृत किये गये थे जिसमें से 95 कार्य पूर्ण हो चुके है तथा 7 कार्य प्रगति पर है। बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन के लिए 408 ग्राम पंचायतों को 30 हजार रूपये के मान से राशि का अनुमोदन किया गया। 249 आंगनबाड़ी केन्द्रों में एल.पी.जी. गैस कनेक्शन एवं चुल्हा प्रदान करने तथा 51 गौठान समितियों को 10-10 हजार रूपये की मानदेय राशि अनुमोदन किया गया। बैठक में वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2019-20 के लिए मातृ-शिशु अस्पताल कालीबाड़ी रायपुर जिला अस्पताल पंडरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुंिढ़यारी, भनपुर, राजातालाब, भाटागांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसींवा में चिकित्सक एवं पेरा मेडिकल स्टॉफ के साथ चिकित्सिक उपकरण को कार्ययोजना में जोड़ा गया। इसी तरह 9 पोस्ट मेट्रिक तथा पी.एम.टी आदिवासी छात्रावासों में लाईब्रेरी की स्थापना के लिए 36 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई। 91 शासकीय प्राथमिक शाला, 107 पूर्व माध्यमिक शाला, 32 उच्चतर माध्यमिक शाला में 265 शिक्षकों की व्यवस्था करने की स्वीकृति प्रदान किया। जिले में संचालित 100 गौठानों में ट्रेविस स्थापना, चारागाह विकास, तार घेरा, बोर आदि को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह 1411 आंगनबाड़ी केन्द्रों में गैस कनेक्शन, 658 केन्द्रों में सुपोषण वाटिका और 1200 केन्द्रों में वॉटर फिल्टर लगाने की स्वीकृति दी गई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि गाईड लाईन के अनुसार अब अधोसंरचना के स्थान पर सेवा कार्यों पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तारतम्य में आदिवासी छात्रावासों में लाईब्रेरी की स्थापना को सराहनीय कदम बताया। बैठक में कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने बताया कि रायपुर जिले के बनचरौदा एवं बैहार आदि जैसे अनेक गौठान मॉडल रूप से बन रहें है। इसके कारण पशुओं द्वारा सड़कों में यातायात में व्यवधान डालने के कार्य में भी काफी कमी आई है। बैठक में श्रम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक सर्व श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री धनेन्द्र साहू, बृजमोहन अग्रवाल, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, कुलदीप जुनेजा, बलौदाबाजार जिले के विधायक श्री प्रमोद शर्मा तथा शासी परिषद के सदस्यगण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!