आईटी छापा: सीएम बघेल की उपसचिव के घर का दरवाजा अंदर से बंद,पार्किंग में ही सो गए अधिकारी
रायपुर.छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की ‘मैराथन’ रेड दूसरे दिन भी जारी है. जांच का दायरा बढ़ाते हुए आईटी की टीम ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सचिवालय की उपसचिव के घर पर छापा मारा है. उपसचिव सौम्या चौरसिया के निवास पर आईटी की टीम ने दबिश दी. चौरसिया के सूर्या रेसीडेंसी निवास पर तकरीबन एक दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक, घर का दरवाजा अंदर से बंद है. परिवार के सदस्यों के अंदर होने की सूचना मिल रही है. ऐसे में आयकर की टीम डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के निवास में बने पार्किंग एरिया में ही बिस्तर लगाकर सो गए.
वहीं, छत्तीसगढ़ में कथित रूप से वरिष्ठ अधिकारियों, कांग्रेस नेताओं और व्यवसायियों के ठिकानों पर आयकर के छापे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे बदले की कार्रवाई कहा है और आरोप लगाया है कि केंद्र की भाजपा सरकार राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. राज्य के विभिन्न शहरों में गुरूवार से आयकर विभाग के लगातार छापों के बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में उनके मंत्रिमंडल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है
वहीं, राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि कल से जो छापे की कार्रवाई चल रही है यह उनका रूटीन काम हो सकता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में दहशत का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है. बगैर सूचना छत्तीस घंटे हो गए हैं. न राज्य सरकार को कोई सूचना दी गई है और न ही मुख्य सचिव को सूचना दी गई है. साथ ही पुलिस महानिदेशक को भी सूचना नहीं दी गई है. चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय की महिला उप सचिव के घर पर जहां ताला बंद था वहां भी कार्रवाई की गई है. चौबे ने कहा कि भूपेश मंत्रिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर आग्रह किया और उन्होने सभी बातों को ध्यान से सुना. राज्यपाल ने कहा है कि वह तत्काल इस संबंध में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से चर्चा करेंगी. इस मामले को लेकर अदालत जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि अभी राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है. आने वाले समय में जितने भी वैधानिक विकल्प होंगे हम सारी कार्रवाई करेंगे.