January 6, 2025

महतारी वंदन योजना : साय सरकार ने 70 लाख महिलाओं को दिया नए साल का तोहफा, बैंक खातों में ट्रांसफर किए 651.62 करोड़ रुपये

mahtari-vandan

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त की राशि जारी कर दी गई है. महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रदेश की पात्र माताओं एवं बहनों को नववर्ष पर लगभग 70 लाख माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना की एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि राज्य शासन द्वारा महिलाओं के बैंक खाते में 01 जनवरी 2025 को अंतरित कर दी है. इस योजना में मार्च 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक हितग्राही महिलाओं को 11 मासिक किश्तों में 7181 करोड़ 94 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है.

गौरतलब है कि उक्त योजना का शुभारंभ 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. राज्य की लगभग 70 लाख हितग्राही महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि की जानकारी के लिए महतारी वंदन योजना का मोबाइल एप भी है. जिसे हितग्राही प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपनी जानकारी देख सकते हैं.

महिला एवं बाल विकास से मिली जानकारी के अनुसार माह जनवरी 2025 में कुल 69 लाख 69 हजार 399 हितग्राहियों को 651.62 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया गया. इन हितग्राहियों में से 60 लाख 65 हजार 160 हितग्राहियों को एक हजार रुपये के मान से 606 करोड़ 51 लाख 60 हजार रुपये की सहायता दी गई है और सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले 9 लाख 04 हजार 239 महतारियों को 45 करोड़ 10 लाख 76 हजार 400 रुपये इस प्रकार कुल 651 करोड़ 62 लाख 36 हजार 400 रुपये की सहायता राशि जारी की गई है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version