April 11, 2025

कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस : तिरंगे के साथ CM भूपेश बघेल ने ली सेल्फी

bhup-tirnga
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसेअपने ट्विवटर एकाउंट में पोस्ट किया हैं। दरअसल आज कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है. राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में तिरंगा फहराया गया. इस मौके पर सीएम ने तिरंगे के साथ सेल्फी ली और अपने ट्विवटर एकाउंट में पोस्ट किया. 

अपने ट्वीट में सीएम भूपेश बघेल ने लिखा है कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर राष्ट्र निर्माण और त्याग बलिदान से लेकर देश सेवा का नाम ‘कांग्रेस’ है. कांग्रेस ने 135 सालों की यात्रा पूरी कर ली है. कांग्रेस पार्टी के 136वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस परिवार भारत के लोगों का आभार व्यक्त करता हैं. जिसकी वजह से ये देश सबका देश बन सका हैं.

आज कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने पार्टी का झंडा फहराया. साथ ही प्रदेश कार्यालय में लोगों से मुलाकात की. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version