April 2, 2025

CG : 25 गाड़ियां, 100 अफसर, रेड डालने पहुंची टीम को देख हैरान हो गए पूर्व सीएम, विधायक और IPS के घर पर भी छापा

cbi_raid

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर में एक बार फिर से रेड पड़ी है। इस बार सीबीआई ने छापा डाला है। भूपेश बघेल के साथ-साथ टीम ने कई आईपीएस अधिकारी, नेता और विधायकों के घर पर छापेमारी की है। छत्तीसगढ़ के 17 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है। जानकारी के अनुसार, महादेव सट्टा ऐप घोटाला मामले में सीबीआई की टीम ने कार्रवाई की है।

कहां-कहां हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के कई IPS अधिकारी के यहां भी टीम पहुंची है। जानकारी के अनुसार, आईपीएस अभिषेक पल्लव, आईपीएस आरिफ शेख के घर छापामारी की गई है। इसके साथ ही विधायक देवेन्द्र यादव, पुलिस प्रशिक्षण के आईजी आनंद छाबड़ा, दुर्ग के पूर्व एएसपी संजय ध्रुव और महादेव सट्टा एप मामले में बर्खास्त पुलिसकर्मियों के घर भी रेड पड़ी है। विनोद वर्मा, सौम्या चौरसिया, अनिल टुटेजा, अभिषेक माहेश्वरी, भीम यादव, अर्जुन यादव के घर भी दबिश दी गई है।

जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कुल 17 जगहों पर सीबीआई की छापामार कार्रवाई हो रही है। बता दें कि महादेव सट्टा ऐप मामले में सीबीआई की टीम लंबे समय से जांच कर रही है। सीबीआई से पहले भूपेश बघेल के घर पर ईडी की रेड पर पड़ी थी।

25 से ज्यादा गाड़ियों में पहुंचे थे अधिकारी
बुधवार सुबह ईडी की टीम 25 ज्यादा गाड़ियां पर सवार होकर अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई करने पहुंची थी। जानकारी के अनुसार, कार्रवाई करने के लिए 100 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे हैं। सीबीआई की टीम को देख अधिकारी हैरान हो गए।

भूपेश बघेल को जाना था दिल्ली
भूपेश बघेल के तय शेड्यूल के अनुसार, आज उनको दिल्ली जाना था। भूपेश बघेल को अहमदाबाद में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन में डॉफ्टिंग कमेटी का मेंबर बनाया गया है। भूपेश बघेल के घर हुई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

टीएस सिंहदेव ने बोला हमला
भूपेश बघेल के घर सीबीआई रेड को लेकर पूर्व डेप्युटी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा- बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश जी छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है। प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है।

पहले ईडी फिर सीबीआई जांच एजेंसियों को भाजपा की B टीम बन कर काम करने से फुर्सत ही नहीं है। अभी हाल में ईडी द्वारा विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई को रिपोर्ट खुद सरकार को जब दिखानी पड़ी तो निश्चित हो गया कि यह केवल धमकाने और परेशान करने का हथियार बना हुआ है। भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है।

error: Content is protected !!