March 30, 2025

दंतेवाड़ा में महिलाओं के लिए खुलेंगी 3 और गारमेंट फैक्ट्रियां : CM भूपेश बघेल

DANTE-BHU
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दंतेवाड़ा।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय दौरे पर दंतेवाड़ा पहुंचे. वहां उनका भव्य स्वागत किया गया. गवर्नमेंट कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं ने सीएम का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया. महिलाओं ने छिंद के गुलदस्ता भेंट कर सीएम का सम्मान किया.

दंतेवाड़ा में सीएम ने गवर्नमेंट कपड़ा फैक्ट्री का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के बाद सीएम कपड़ा फैक्ट्री पहुंचे. महिलाओं को कपड़ा सिलते देख सीएम ने खुशी जाहिर की. साथ ही महिलाओं से बातचीत भी की. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में दंतेवाड़ा को 3 और फैक्ट्रियों की सौगात मिलेगी. इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही वो आत्मनिर्भर होंगी. इस गारमेंट फैक्ट्री को देख सीएम काफी खुश हुए.

शासन-प्रशासन की मदद से महिलाएं यहां कपड़ा फैक्ट्री का संचालन कर रही हैं. इसका लक्ष्य गरीबी उन्मूलन है. इस फैक्ट्री में तैयार हो रहे कपड़े को डैनेक्स नाम दिया गया है. डैनेक्स ब्रांड के जरिए यहां कपड़ा तैयार किया जा रहा है. रोजगार देने के साथ ही यहां के प्रोडक्ट को मार्केट भी मिल रहा है. यह छत्तीसगढ़ की पहली खुद के ब्रांड वाली गारमेंट फैक्ट्री है. कोशिश है कि जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को यहां रोजगार मिले. रोजगार देने के साथ ही निर्मित उत्पादों को बाजार भी दिलाया जा रहा है. जिससे यहां के लोगों की आजीविका सशक्त हो सके.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version