April 2, 2025

CG : 10 रुपये में 30 किमी का सफर, नवरात्र के पहले दिन पीएम मोदी देंगे नई सौगात, जानें कौन से प्रोजेक्ट की होगी शुरुआत

29A_84
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। रविवार का दिन छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए यादगार होगा। 9 साल के इंतजार के बाद अभनपुर से रायपुर के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत हो रही है। इस ट्रेन को हरी झंडी पीएम मोदी बिलासपुर से दिखाएंगे। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेमू ट्रेन रायपुर से अभनपुर के बीच चलेगी। इस ट्रेन का किराया मात्र 10 रुपए होगा। यह ट्रेन रायपुर से नवा रायपुर होते हुए अभनपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन आधे घंटे में करीब 30 किमी का सफर तय करेगी।

वहीं, इसके अलावा अभनपुर यात्री नागपुर तक का भी सफर कर सकेंगे। इस रूट में भी एक ट्रेन की शुरुआत होगी। अभनपुर से नागपुर का किराया मात्र 75 रुपये होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद 31 मार्च से यह ट्रेन नियमित रूप से संचालित होगी।

पीएम मोदी लेंगे सभा
पीएम मोदी 30 मार्च की दोपहर बिलासपुर पहुंचेगे। इसके बाद बिलासपुर के मोहभाठा में सभा लेंगे। इस दौरान नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ को 33 हजार 700 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और भूमिपूजन करेंगे।

कौन-कौन सी सौगात देंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
छत्तीसगढ़ में बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कई बिजली उत्पादन और संचारण परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने कई रेल और सड़क परियोजनाओं की सौगात मिलेगी।
शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 लाख लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे।
बिलासपुर में NTPC की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण- III (1×800एमडब्ल्यू ) की आधारशिला रखेंगे।
वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में बीपीसीएल की सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
एनएच-930 (37 किलोमीटर) के झलमला से शेरपार खंड और एनएच-43 (75 किलोमीटर) के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड को 2 लेन में होगा अपग्रेड।
एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को 2 लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला भी रखेंगे।

पीएम मोदी की रैली के लिए निमंत्रण
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लगातार तैयारियों का जायजा लिया है। कार्यक्रम स्थल की हर छोटी बड़ी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया है। डेप्युटी सीएम ने वीडियो मैसेज जारी कर प्रदेश की जनता से पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 30 मार्च नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन मोहभट्ठा में हो रहा है। ये हमारे छत्तीसगढ़ के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री जी हजारों करोड़ रुपये की सौगात राज्य के लिए लेकर आ रहे हैं।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version