April 16, 2025

5 नेताओं ने छोड़ी पार्टी… कल होने वाला है बड़ा ऐलान, वक्फ बिल का सपोर्ट कर क्या फंस गए नीतीश?

NITISHHHHH
FacebookTwitterWhatsappInstagram

पटना। संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी जेडीयू में मुस्लिम नेताओं के इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बिल पर संसद में जेडीयू के समर्थन से नाराज नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए हैं।

संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद कल या आने वाले समय में जेडीयू के कई अन्य मुस्लिम नेताओं ने भी बड़ा फैसला लेने का संकेत दिया है।

वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद एक या दो नहीं बल्कि कम से कम पांच नेताओं ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। पार्टी से इस्तीफा देने वालों में नदीम अख्तर सबसे आगे हैं। उनके इस्तीफे के बाद जेडीयू नेता राजू नैयर, तबरेज सिद्दीकी अलीग, मोहम्मद शाहनवाज मलिक और मोहम्मद कासिम अंसारी सहित चार अन्य नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया है।

संसद में वक्फ बिल पर जेडीयू के समर्थन से नाराज
नदीम, राजू और तबरेज ने शुक्रवार को इस्तीफा दिया, जबकि शाहनवाज और मोहम्मद कासिम अंसारी ने गुरुवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राजू नैयर ने अपने इस्तीफे में लिखा-‘वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने और उसका समर्थन किए जाने के बाद मैं जेडीयू से इस्तीफा देता हूं।’

राजू नैयर पार्टी के प्रति अपनी गहरी निराशा व्यक्त करते हुए कहा-‘ मैं जेडीयू की ओर से मुसलमानों पर अत्याचार करने वाले इस काले कानून के पक्ष में मतदान करने से बहुत आहत हूं।’ उन्होंने कहा- ‘मैं जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मैं माननीय सीएम नीतीश कुमार को पत्र भेजकर मुझे सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध करता हूं।’

https://twitter.com/ANI/status/1907972094362591315

नीतीश कुमार पर अब विश्वास टूट गया-शाहनवाज मलिक
इस बीच, शाहनवाज़ मलिक ने नीतीश कुमार को अपने पत्र में लिखा- ‘हमारे जैसे लाखों भारतीय मुसलमानों का दृढ़ विश्वास था कि आप एक सच्ची धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के लिए खड़े थे। वह विश्वास अब टूट गया है।’

नीतीश कुमार का अब जेडीयू पर नियंत्रण नहीं-पप्पू यादव
इस बीच, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और अब उनका अपनी पार्टी पर नियंत्रण नहीं है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version