November 1, 2024

CG – पैसे देकर वोट खरीदने का आरोप, कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की बीजेपी की शिकायत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान संपन्न हो चूका है. बाकि की 70 सीटों पर 17 तारीख को मतदान होना है. चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी प्रचार में जुटे हुए है. इसी बीच कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से बीजेपी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधि विभाग ने BJP पर पैसा देकर वोट ख़रीदने की शिकायत की है.

कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष डॉ देवा देवांगन ने बताया कि आचार संहिता के दौरान बीजेपी द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत फ़ॉर्म भरवाने के साथ एक हज़ार रुपये दिया जा रहा था. जिसकी शिकायत हमने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है. देवा देवांगन ने कहा कि इससे पहले भी शिकायत की, पर कार्रवाई नहीं हुई है. अगर शनिवार तक कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा.

बता दें कि अखबारों में छपे महतारी वंदन योजना के विज्ञापन में विवाहिता महिलाओं को हर महीने 1 हजार रूपये देने का उल्लेख है. साथ ही घर-घर पंजीयन करने के लिए क्यू आर कोड भी दिया है. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि इससे प्रतीत होता हैं कि योजना में दी जाने वाली राशि तत्काल मतदाताओं को हस्तांतरित किया जा सकता है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को अचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version