December 23, 2024

लालू के बयान के बाद BJP ने चलाया ‘मोदी का परिवार’ अभियान, CG में नेताओं ने बदला बायो

MODI KA PARIVAR

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपना बायो बदल लिया है। भाजपा नेताओं ने अपने बायो में नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख लिया है। पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ऐसा किया गया है। दरअसल रविवार को बिहार में जन विश्वास महारैली के दौरान राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने परिवारवाद के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उसी के पलटवार में भाजपा नेताओं ने ये रणनीति अपनाई है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी अपने X अकॉउंट पर मैं भी मोदी का परिवार लिख दिया है।

लालू यादव ने पीएम मोदी पर साधा था निशाना
लालू प्रसाद यादव ने पटना के गांधी मैदान पर आयोजित हुई रैली में कहा कि ‘ये मोदी क्या है? नरेंद्र मोदी इन दिनों परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं, लेकिन पहले उन्हें बताना चाहिए कि उनके पास परिवार और बच्चे क्यों नहीं हैं। जिन लोगों के ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें वे (पीएम मोदी) वंशवादी राजनीति बता रहे हैं। आपके परिवार नहीं है…आप हिंदू भी नहीं हैं। हर हिंदू अपनी मां के मरने पर मुंडन कराता है, लेकिन आपने अपनी दाढ़ी और बाल क्यों नहीं कटवाए, इसका जवाब दीजिए।’

पीएम मोदी ने भी दिया जवाब
लालू प्रसाद यादव के आरोपों पर पीएम मोदी ने तेलंगाना की जनसभा में परोक्ष रूप से जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि ‘भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में डूबे विपक्षी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। जिनका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत ही मेरा परिवार है।’

लालू यादव ने दिया परिवार से जुड़ा बयान

दरअसल, पटना में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने बड़ा मोदी के परिवार को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था ‘ये मोदी क्या है, मोदी कोई चीज है. आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं, अरे भाई तुम बताओ न तुमको परिवार में कोई संतान नहीं है, तुम्हारे पास परिवार नहीं है. तुम हिंदू भी नहीं हो.’ लालू यादव के इस बयान के बाद ही बीजेपी ने आज से ‘मोदी का परिवार’ अभियान शुरू किया है.

खास बात यह है कि इससे पहले 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी इस तरह के अभियान चला चुकी है, जिसमें ‘चाय पर चर्चा’ और ‘मैं भी चौकीदार’ सबसे ज्यादा फेमस हुए थे. बता दें उस दौरान भी विपक्षी नेताओं पीएम मोदी पर निशाना साधा. जिसके बाद ही बीजेपी ने यह अभियान चलाए थे. जबकि अब 2024 के चुनाव का ऐलान होने से पहले ही बीजेपी ने फिर से ‘मोदी का परिवार’ शुरू कर दिया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version