November 30, 2024

CG – प्रथम चरण के मतदान के बाद CM भूपेश ने मतदाताओं का जताया आभार, कहा- 2018 की कसर भी पूरी हो गई, षड्यंत्र धरे रह गए, भरोसा फिर जीत गया

रायपुर। पहले चरण के मतदान के बाद मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया समाने आई है. उन्होंने प्रथम चरण के मतदान के बाद सभी 20 विधानसभाओं के मतदाताओं का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2018 की जो कसर रह गई थी वो भी इस बार पूरी हो गई.

मुख्यमंत्री ने X पर लिखा है कि- मेरे पास आज शब्द नहीं हैं, आपका धन्यवाद कहने के लिए. प्रदेश भर से पहले चरण के मतदान के बाद जो सूचनाएँ आ रही हैं, जनता का जो उत्साह दिख रहा है, वो अद्भुत है. आपने इस बार वो कसर भी पूरी कर दी है जो 2018 में थोड़ी सी रह गयी थी. आप सब मतदाताओं को प्रणाम करता हूँ. षड्यंत्र धरे रह गए, भरोसा फिर जीत गया.

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 सीटों में 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है. 2018 के मुकाबले इस बार जिन विधानसभा सीटों में वोट प्रतिशत बढ़े हैं उनमें भानुप्रतापपुर, दंतेवाड़ा और कोंटा विधानसभा शामिल है. वहीं 2018 विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान डोंगरगांव में 85.43 हुआ था. तो वहीं सबसे कम बीजापुर विधानसभा में 48.90 प्रतिशत मतदान हुआ था.

error: Content is protected !!
Exit mobile version