December 22, 2024

अमित जोगी ने मुख्यमंत्री बघेल से की CGPSC की परीक्षा रद्द करने की मांग

amit_jogi__47

रायपुर।  देशभर में कुछ दिनों पहले NEET और JEE को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल भी इसके विरोध में थे. कोरोना वायरस का हवाला देकर कांग्रेस इन परीक्षाओं को फिलहाल टालने की मांग कर रही थी, लेकिन केन्द्र सरकार ने परीक्षा आयोजित करवाई. साथ ही देशभर में छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा भी लिया था. अब छत्तीसगढ़ में पीएससी की परीक्षा होने वाली है. इसे लेकर जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। 


जेसीसी (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि जब आप देश में NEET और JEE की परीक्षा का विरोध कर रहे थे, तो छत्तीसगढ़ में 21 सितंबर को पीएससी की परीक्षा क्यों आयोजित कराई जा रही है. क्या छत्तीसगढ़ में कोरोना खत्म हो गया है. क्या यहां संक्रमण का कोई खतरा नहीं है.


बता दें कि अमित जोगी ने ये भी कहा कि जिस दिन छत्तीसगढ़ में पीएससी की परीक्षा ली जा रही है. साथ ही यूजीसी नेट का भी एक्जाम लिया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि प्रदेश के विद्यार्थी कैसे एक ही दिन में दो परीक्षाएं दे पाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सरकार पीएससी की परीक्षा स्थगित कर तारीख आगे बढ़ाएं.


गौरतलब है कि अमित जोगी भी प्रदेश सरकार के तरह ही विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि एक तो सरकार पहले केंद्र सरकार के फैसला का विरोध करती है, लेकिन अब खुद के प्रदेश में परीक्षाएं ले रही है. इस तरह के अमित जोगी ने भूपेश बघेल सरकार पर कई सवाल दागे. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!