December 25, 2024

खैरागढ़ पहुंचे अमित शाह का वादा – तीसरी बार सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ होगा नक्सलवाद मुक्त राज्य

KGR1

खैरागढ़। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर प्रचार करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ (Amit Shah in Chhattisgarh) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा, उन्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर तीसरी बार भाजपा की सरकार बनती है तो छत्तीसगढ़ राज्य को नक्सलवाद मुक्त (Naxal Free Chhattisgarh) बनाया जाएगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा का चुनाव होना है. इसके तहत दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मतदान होंगे.

भूपेश बघेल पर लगाए गंभीर आरोप
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र पहुंचे.यहां उन्होंने खैरागढ़ के राजा फतेह सिंह मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर भी शाह ने निशाना साधा और महादेव ऐप, शराब घोटाले और अन्य मामलों को लेकर बघेल पर निशाना साधा.

नक्सलवाद मुक्त होगा छत्तीसगढ़-शाह
अमित शाह ने आमसभा को संबोधित करते हुए मोदी की गारंटी और केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर जनता से चुनाव में वोट करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने नक्सलवाद और धारा 370 हटाए जाने और अन्य मामलों को लेकर भी बात की.

उन्होंने वादा करते हुए कहा कि इस बार तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्मकर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ का विकास किया गया है. 18 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास महतारी वंदना योजना के तहत हर महीने महिलाओं के खाते में ₹1000 की राशि के तहत 2 महीने की राशि दी जा चुकी है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version