April 4, 2025

CG : सीक्रेट मीटिंग, सख्त एक्शन, क्या है अमित शाह की नई रणनीति?, नए प्लान के साथ आ रहे हैं गृहमंत्री….

AMIT SHAH
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में नक्सल-विरोधी अभियानों का जायजा लेने के लिए चार और पांच अप्रैल को राज्य का दौरा करेंगे। शाह सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान शाह एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और चल रहे अभियानों की समीक्षा करेंगे। गृह मंत्री ने देश में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए 31 मार्च 2026 तक का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बार-बार माओवादियों से आत्मसमर्पण करने और मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि सरकार उनका उचित पुनर्वास करेगी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ों में कम से कम 130 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 110 से ज़्यादा बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर और कांकेर समेत सात जिले शामिल हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से 105 से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और 2025 में अब तक 164 ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

शीर्ष नेताओं को भी मारा गया
वर्ष 2024 में कुल 290 नक्सलियों को मार गिराया गया और 1,090 को गिरफ्तार किया गया तथा 881 ने आत्मसमर्पण किया। अब तक 15 शीर्ष नक्सली नेताओं को मार गिराया गया है। आंकड़ों के अनुसार, 2004 से 2014 के बीच नक्सली हिंसा की कुल 16,463 घटनाएं हुईं। हालांकि, 2014 से 2024 के बीच ऐसी घटनाओं की संख्या में 53 फीसदी की कमी आई है और यह घटकर 7,744 रह गई है।

इसी प्रकार, इस अवधि के दौरान सुरक्षा बलों के हताहतों की संख्या में 73 प्रतिशत की कमी आई, जो 1,851 से घटकर 509 हो गई। हताहत होने वाले नागरिकों की संख्या में 70 प्रतिशत की कमी आई और यह आंकड़ा 4,766 से घटकर 1,495 रह गया।

बस्तर में लगातार अभियान
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगाार अभियान चल रहे हैं। बस्तर के नक्सल प्रभावित, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा जिले में लगातार कार्रवाई हो रही है। हाल ही में सुरक्षाबल के जवानों ने बीजापुर में 26 नक्सलियों को मार गिराया है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version