March 14, 2025

छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह : बस्तर में 24 को CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल, बैठक भी लेंगे

amit-shaah

रायपुर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) अपना 84वां स्थापना दिवस इस साल जगदलपुर के करणपुर सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में मनाने जा रही है. बस्तर में पहली बार आयोजित हो रहे सीआरपीएफ के स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. देश के गृहमंत्री अमित शाह भी स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

अपने तय कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह 24 मार्च को हेलीकाप्टर से जगदलपुर पहुंचेंगे. इसके बाद करणपुर सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में आयोजित सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे यहां बैठक भी लेंगे. गृहमंत्री अमित शाह बस्तर में ही रात्रि विश्राम कर 25 मार्च को हेलीकाप्टर से महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे.

error: Content is protected !!
News Hub