CG : मंत्री रविंद्र चौबे बोले- ‘पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की लहर, इस बार आंकड़ा होगा 75 पार’, रमन सिंह 15 साल पहले कवर्धा छोड़ भागे..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही एक बार फिर सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. मंत्री रविन्द्र चौबे ने कांग्रेस को पिछली बार की तरह इस बार भी जनता का भरपूर समर्थन मिलने की बात कही है. वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा चुनाव में बीजेपी का और भी बुरा हाल होने वाला है. रमन के बयान मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह के हुकूमत को जनता भूली नहीं है। 15 साल तक जनता को धोखा देते रहे थे। इस चुनाव में BJP की बुरी स्थिति रहेगी। रमन सिंह गलतफहमी में, बस्तर हम जीतेंगे। रमन सिंह 15 साल पहले कवर्धा छोड़ भागे हैं।
मंत्री रविन्द चौबे ने कहा- हम यहीं उम्मीद कर रहे थे. जनता 2018 में कांग्रेस को भरपूर समर्थन दिया था. इस बार भी आंकड़ा 71 से आगे 75 पार होगा. डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल को जनता अब तक भूली नहीं है. भाजपा का हाल अब और बुरा होगा. उन्होंने टिकट वितरण को लेकर कहा कि भाजपा गलतफहमी में है कांग्रेस की टिकट को लेकर कोई देर नहीं हुई है, दो चरणों में चुनाव हो या एक में इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा
रमन के बयान मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह के हुकूमत को जनता भूली नहीं है। 15 साल तक जनता को धोखा देते रहे थे। इस चुनाव में BJP की बुरी स्थिति रहेगी। रमन सिंह गलतफहमी में, बस्तर हम जीतेंगे। रमन सिंह 15 साल पहले कवर्धा छोड़ भागे हैं।