December 24, 2024

कांग्रेस विधायकों के टिकट काटे जाने पर अर्जुन मुंडा ने कसा तंज, कहा- यहां कांग्रेस में बहुत खलबली मची है…

ARJUN1

रायपुर। चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस की सूची में 18 विधायकों के नाम काटे जाने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बहुत खलबली मची हुई है. कांग्रेस सरकार ने पांच सालों में प्रदेश को पीछे की ओर धकेल है. कांग्रेस के कार्यकाल में जनता के साथ कई विश्वासघात हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे भाजपा नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता से मैं अपील और निवेदन करने आया हूं कि छत्तीसगढ़ का भविष्य उज्जवल हो, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को पुन: यहां सरकार बनाने मौका दे. मुझे पूरा आशा है कि छत्तीसगढ़ की जनता मन बनाकर भारतीय जनता पार्टी को जिताएगी.

error: Content is protected !!