April 6, 2025

अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट…जांच होगी तो मोदी से जुड़ेगी कड़ी, कांग्रेस का पीएम पर सीधा अटैक

adani bjp
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली। देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। अमेरिकी अदालत ने इस मामले में अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूरे मामले को लेकर पीएम मोदी को घेरा। कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, आरोप है कि अमेरिका में कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए अडानी ने 2,200 करोड़ रुपए की घूस दी। कांग्रेस ने कहा कि जब इस मामले की जांच होने लगी तो जांच रोकने की साजिश भी रची गई।

पार्टी ने कहा कि अब अमेरिका में अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। कांग्रेस ने एक्स पर ट्वीट में लिखा, अजीब बात है… कांग्रेस लगातार अडानी और इससे जुड़े घपलों की जांच की बात कह रही है, लेकिन नरेंद्र मोदी पूरी ताकत से अडानी को बचाने में लगे हैं। वजह साफ है- अडानी की जांच होगी तो हर कड़ी नरेंद्र मोदी से जुड़ेगी। अडानी के खिलाफ वारंट का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने संयुक्त संसदीय समिति की जांच की बात कही है।

क्या है मामला
अमेरिका में कोर्ट में अडानी से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान फेडरल प्रोसिक्यूटर ने आरोप लगाया कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक अडानी और अन्य प्रतिवादियों ने सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट जीतने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 लाख डॉलर से अधिक की रिश्वत देने का वादा किया था। साथ ही अमेरिकी निवेशकों से धन जुटाने की कोशिश करते समय उन्होंने इस योजना को छुपाया था।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version