March 15, 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर हमला, रावजी गैर मेले में हुई घटना, जानें कैसे हुई सुरक्षा में चूक

SHEKHAWAT
FacebookTwitterWhatsappInstagram

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर हमला हुआ। यह घटना रावजी की गैर कार्यक्रम के दौरान हुई। शेखावत इस पारंपरिक जुलूस में शामिल होने आए थे। किसी बदमाश ने उनकी गाड़ी पर लाठी या हॉकी से हमला किया और शीशा तोड़ दिया। यह घटना देर शाम घटी , घटना के बाद जोधपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान शेखावत के काफिले में कई गाड़ियां थीं। एक अतिरिक्त गाड़ी पर किसी बदमाश ने हमला कर दिया। हमलावर ने लाठी या हॉकी जैसी किसी चीज़ से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।

आरोपी को ढूढ़ने के लिए सीसीटीवी तलाश रही है पुलिस
घटना के बाद अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की सुरक्षा में बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि पारंपरिक गेर में किसी नशेड़ी ने इस तरह की हरकत की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

जानिए क्या है रावजी गैर
रावजी की गैर एक पारंपरिक जुलूस है। यह जोधपुर के मंडोर में सदियों से मनाया जाता है। इस जुलूस में माली समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। इस साल भी यह जुलूस धूमधाम से निकाला गया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस जुलूस में शामिल होने पहुंचे थे। इस घटना से जुलूस के माहौल में थोड़ी देर के लिए खलल पड़ा।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version