December 26, 2024

केजरीवाल के ‘वेट लॉस’ पर ‘वार’!, तिहाड़ जेल ने कहा- जितना था उतना ही है वजन, आतिशी ने अब कही ये बात

kejari

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने आधिकारिक बयान जारी किया है। तिहाड़ जेल के अनुसार, एक अप्रैल जिस दिन अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल पहुंचे उन्हें दो डॉक्टर्स ने एग्जामिन किया और मेडिकल में सब नार्मल आया। जेल में आने से लेकर अभी तक उनका वजन 65 किलोग्राम बना हुआ है। कोर्ट के आदेश पर घर का बना खाना अरविंद केजरीवाल को दिया जा रहा है। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। अरविंद केजरीवाल मेडिकल के सारे पैरामीटर्स नार्मल है

तिहाड़ जेल के बयान पर आप ने दी ये प्रतिक्रिया
तिहाड़ जेल के आधिकारिक बयान के बाद आप नेता और मंत्री आतिशी ने कहा कि ईडी ने सीएम केजरीवाल को जिस दिन कस्टडी में लिया था। उस दिन मुख्यमंत्री का वजन 69.5 किलो था। आज सीएम केजरीवाल का वजन 65 किलो है। यानी 12 दिन में अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलो कम हुआ।

आतिशी का दावा तेजी से गिर रहा केजरीवाल का वजन
इससे पहले आतिशी ने दावा किया कि 21 मार्च को गिरफ्तार किए जाने के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन तेजी से घट रहा है। आतिशी ने साथ ही बीजेपी पर केजरीवाल को जेल में रखकर उनके स्वास्थ्य को खतरे में डालने का आरोप लगाया। आतिशी ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री की सेहत के संबंध में कानूनी मदद लेगी।

बीजेपी को माफ नहीं करेगी जनताः आप
आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल को शुगर है। सेहत से जुड़ी समस्याओं के बावजूद वह 24 घंटे देश की सेवा में लगे हैं। गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल का वजन 4.5 किलोग्राम कम हुआ है। यह चिंताजनक है। भाजपा उन्हें जेल में डालकर उसकी सेहत से खिलवाड़ कर रही है। आतिशी ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो न केवल पूरा देश बल्कि भगवान भी ‘उन्हें’ माफ नहीं करेंगे।

error: Content is protected !!