हमला या हंगामा : CM भूपेश बघेल का बयान, कहा- उन पर पर कौन हमला कर सकता है, बृजमोहन वो आदमी है जिससे डरकर ‘नरेंद्र मोदी टेबल के नीचे छिप गए थे’
रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ प्रचार के दौरान झूमा-झटकी किए जाने के बाद सियासत गरमा गई है. बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता इसे प्रायोजित हमला बताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया है. वहीं बृजमोहन अग्रवाल के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान सामने आया है.
सीएम भूपेश ने कहा कि ‘बृजमोहन पर कौन हमला कर सकता है, बृजमोहन वो आदमी है जिससे डरकर नरेंद्र मोदी टेबल के नीचे छिप गए थे’. नरेंद्र मोदी उस समय पर्यवेक्षक बनकर आए थे. बृजमोहन अग्रवाल से सब डरते हैं. उनपर हमले कि घटना प्रायोजित है.
बता दें कि यह झूमा-झटकी तब हुई, जब बृजमोहन बैजनाथपारा इलाके में चुनावी प्रचार के लिए गए हुए थे. इस घटना के बाद बृजमोहन समर्थकों में गुस्सा है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया है. इस घेराव में बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हैं. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि उनपर जानलेवा हमला किया गया है.
बृजमोहन अग्रवाल ने अपने आरोप में कहा कि- मैं हर बार चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथपारा के मदरसा चौक पर जाता हूं. इस बार भी जब यहां प्रचार के लिए पहुंचा, तब महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की. इस दौरान मेरे पीएसओ ने मुझे खींचकर मदरसे के भीतर ले गए. इस वजह से मैं बच गया. महंत को जिताने एजाज और अनवर को कांग्रेस ने जिम्मेदारी दी है. बृजमोहन ने कहा, इस घटना के बाद अब जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
समर्थकों का हंगामा
इधर इस घटना के बाद बृजमोहन अग्रवाल समेत उनके समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया. कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद हैं.