December 26, 2024

छत्तीसगढ़ में सभी प्रमुख नदियों के संरक्षण के लिए बनेगा प्राधिकरण : CM भूपेश बघेल

CM-BHU

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के समापन समारोह में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. राष्ट्रीय रामायण महोत्सव को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री सीएम बघेल ने आयोजन को बहुत सफल बताया और सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख नदियों के संरक्षण के लिए प्राधिकरण बनाने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनका प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से योगदान है, सभी को बधाई. उन्होंने कहा कि बालासोर में दुःखद हादसा हुआ. मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल कांड, सुंदर कांड को सुनते और देखते हैं, लेकिन अरण्य कांड पर पहली बार बड़ा आयोजन हुआ.

सीएम ने कहा, हम नदियों को बचाने का कार्य कर रहे हैं. महानदी, इंद्रावती नदी और आज केलो नदी की महाआरती हम सबने मिलकर की. यह नरवा योजना का ही एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हम सब नदियों को बचाने का संकल्प लें

error: Content is protected !!