December 30, 2024

छत्तीसगढ़ : बंटोगे तो कटोगे वाले बयान का बाबा बागेश्वर ने किया समर्थन, भगवा ए हिंद की मांग की

baba-bageshwar11

रायपुर/कवर्धा/कांकेर। बागेश्वर धाम के प्रमुख बाबा धीरेंद्र शास्त्री रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहले रायपुर पहुंचे. रायपुर में धीरेंद्र शास्त्री का डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्वागत किया. उसके बाद वह कवर्धा गए. इन दोनों जगहों पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की है. रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए बाबा बागेश्वर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे वाले बयान का समर्थन किया.

“आप बंटोगे तो कटोगे” : धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं को एक रहने का समय आ गया है. यह बयान बिल्कुल सही है कि आप बंटोगे तो कटोगे. एक जिम का ट्रेनर मेरे पास आया. मैने उसे एक लकड़ दी और उसे तोड़ने को कहा तो उसने उस लकड़ी को तोड़ दिया. जब उसे ढेर सारे लकड़ियों का गट्ठर दिया और उसे तोड़ने को कहा गया तो वह उसे नहीं तोड़ पाया. इसका मतलब है कि अगर आप एक रहोगे तो आपको कोई तोड़ नहीं पाएगा. इसलिए बंटोगे तो कटोगे वाली बात बिल्कुल सही है. उपचुनाव को लेकर सवाल पर कहा कि मैं उपचुनाव को लेकर नहीं आया हूं. मैं तो मंदिर के काम के लिए आया हूं.

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में हिंदुओं के दुकान खोलने वाली मांग का मैं समर्थन करता हूं. यह एकदम सही है. जो लोग सनातन धर्म को नहीं जानते वह संतों का क्या सम्मान करेंगे. उससे द्वंद पैदा होगा. हाल के दिनों में थूक कांड, पत्थर कांड, पालघर कांड, राम को काल्पननिक बताया गया, देवी पंडाल में आ लगाया गया. इससे यह साबित होता है कि यह एंटी सनातन है. ऐसे में यह मांग सही है: पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर महाराज

मैं एक पदयात्रा कर रहा हूं. 21 नवंबर से 29 नवंबर तक यह यात्रा कर रहा हूं. बंटोगे तो कटोगे का बयान बिल्कुल सही है. हमने एक जिम ट्रेनर को एक लकड़ी दी तो उसने तोड़ दी फिर उसे दो लकड़ी दी तो उसने तोड़ दी. जब दस लकड़ी का गठ्ठर दिया तो वह तोड़ नहीं पाया. यही हाल हिंदुओ का है कि अलग अलग रहोगे तो टूट जाओगे. इसलिए एक साथ रहने की जरूरत है. हम हिंदू राष्ट्र की मांग करते हैं तो उसमें क्या गलत है. वह गजवा ए हिंद की मांग करते हैं. हमने भगवा ए हिंद की मांग की तो आपको आग लग गई: पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर महाराज

बाबा बागेश्वर रायपुर के बाद कवर्धा गए. यहां उन्होंने राम्हेपुर गांव में बालाजी हनुमान मंदिर का भूमिपूजन किया. उसके बाद उन्होंने अग्रवाल परिवार से मुलाकात की और साथ में भोजन किया. कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में बाबा बागेश्वर की हनुमान कथा का आयोजन था. किसी वजह से यह कार्यक्रम रद्द हो गया. जिससे भक्तों में काफी नारजगी हुई. भक्त तपती धूप में वापस लौट गए.

बाबा बागेश्वर ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी की मांग का समर्थन किया. उन्होंने बीते दिनों ट्वीट किया किया था कि महाकुंभ मेले में गैर हिन्दुओं की दुकान न लगाई जाए. इस मांग का समर्थन करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि जिन लोगों को सनातन का ज्ञान नहीं , जिन लोगों को हमारे देवी देवताओं पर आस्था नहीं ऐसे लोगों का वहां क्या काम है. बिल्कुल भी गैर हिन्दुओं का महाकुंभ में प्रवेश वर्जित होना चाहिए. जब आपको राम के काम से कोई काम नहीं है तो वहां आपका क्या काम है. गैर हिंदुओं को महाकुंभ में प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए. बागेश्वर बाबा ने कहा कि हमारे निवास स्थान से तीन संदिग्ध लोग पकड़े गए हैं. इस केस में जांच की जा रही है.

40 करोड़ जनसंख्या वाले देश में पहले 300 की संख्या में अंग्रेज इंग्लैंड से आए और देश को गुलाम बना लिया. उन्होंने सिर्फ एक सूत्र, फूट डालो राज करो पर काम किया. अगर 40 करोड़ लोग एक एक पत्थर मारते तो उनकी नानी याद आ जाती लेकिन हम बंट गए इसलिए हम गुलाम बन गए. अगर फिर से गुलाम बनना है तो बंट जाओ और अगर बादशाह बनना है तो बंटो नहीं एक हो जाओ. मेरे आश्रम के पास संदिग्ध लोग पकड़े गए हैं. हम गीदड़ों से डरते नहीं है: पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर महाराज

कवर्धा के बाद बाबा बागेश्वर का कांकेर में भी कार्यक्रम है. वह यहां देवी मंदिर में पूजा पाठ करेंगे. उसके बाद वह रायपुर लौट आएंगे. रायपुर के बाद चार नवंबर को वह अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे.

error: Content is protected !!