December 23, 2024

बस्तर अब ब्रांड बन गया है, भाजपा सरकार में था हिंसा का राज, भूपेश सरकार ने बस्तर को हिंसा के जाल से निकाला : प्रियंका गांधी

priyanka

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिलान्तर्गत गोविंदपुर में आयोजित नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका गांधी शामिल हुई. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, गांव का निर्णय गांव में ही होना चाहिए. आप सभी जमीनी लोग हैं. आज आपके हाथों में सत्ता है. आप गांव में खुद काम करा सकते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रही है इसलिए जनता को भूपेश सरकार पर भरोसा है.

आज बस्तर एक ब्रांड बन गया है. एशिया का सबसे बड़ा प्लांट बस्तर में है. बस्तर एक पर्यटन स्थल है. यहां प्राकृति की सुंदरता को देखने के लिए देशभर से लोग आते हैं. 60 से ज्यादा वनोपज आज समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है. भाजपा के राज में हिंसा का राज था. लोग यहां आने से डरते थे. आज कांग्रेस सरकार ने हिंसा के जाल से निकाला है.

error: Content is protected !!