December 27, 2024

CG: PM मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट, कहा-अपने परिवार जनों के बीच रहूंगा, BJP-NDA को मिल रहा अपार समर्थन

MODI

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ दौरे पर आने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट पर लिखा है कि जांजगीर-चांपा और महासमुंद में अपनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा. उन्होंने बताया कि भाजपा-एनडीए को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए को देश में हर तरफ जनता-जनार्दन का अपार समर्थन मिल रहा है. उत्साह से भरे इसी माहौल में आज दो राज्यों के अपने परिवारजनों के बीच रहूंगा. सुबह करीब 10:45 बजे राजस्थान के टोंक-सवाईमाधोपुर, दोपहर बाद लगभग 2:45 बजे छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा और शाम करीब 5 बजे महासमुंद में अपनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा.

error: Content is protected !!
Exit mobile version