December 23, 2024

आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह; इंकार करते ही BJP में मचा हड़कंप

PAWAN

आसनसोल। भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। पवन सिंह ने एक्स पर लिखा है कि ‘भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।’ बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में पवन सिंह का नाम भी शामिल था।

टीएमसी पर लगाए आरोप
पवन सिंह के नाम से एक पोस्ट भी सामने आई है जिसमें कहा गया है कि ‘पश्चिम बंगाल की समृद्धि के लिए भाजपा के द्वारा लगातार प्रयास किये गये हैं। श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही दर्जनों योजनाएं आज भी बंगाल में पूर्ण रूप से सिर्फ इसलिए लागू नहीं हो पाई हैं, क्योंकि यहां की स्थानीय सरकार विकास की पक्षधर नहीं है। आज तृणमूल कांग्रेस के कई नेता बौखला गये हैं भाजपा और साथ ही साथ मेरे उपर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। मेरे द्वारा ऐसा कोई गाना नहीं गाया है जिससे बंगाल की सभ्यता और नागरिकों को ठेस पहुंचे। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा इतने घटिया स्तर का आरोप लगाना उनके हताशा और हार को दिखा रहा।

टिकट मिलने के बाद मनाया था जश्न
दरअसल, शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर पवन सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। नाम की घोषणा होने के बाद एक वीडियो में उनके समर्थक उनके साथ जश्न मनाते भी दिखे थे। वहीं आज उन्होंने आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में टीएमसी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने टीएमसी नेताओं पर अनर्गलव आरोप लगाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि उनके द्वारा ऐसा कोई भी गाना नहीं गाया गया है, जिससे बंगाल की सभ्यता और नागरिकों को ठेस पहुंचे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version