December 26, 2024

कांग्रेस को बड़ा झटका : वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने दिया इस्तीफा

pc-CHAKO

नई दिल्ली।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा है.

पीसी चाको ने कहा, ‘मैंने कांग्रेस छोड़ दी है और पार्टी के अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.’

उन्होंने कहा कि केरल में कांग्रेस पार्टी जैसा कुछ नहीं है. गुटबाजी केरल में मुख्य समस्या है. और यह कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा किया जाता है.

चाको ने कहा, ‘यह बहुत ही परेशान करने वाली और निराशाजनक स्थिति है. मैंने हाईकमान के हस्तक्षेप की मांग की लेकिन मैं सफल नहीं हुआ. आज केरल में कोई भी कांग्रेसी नहीं हो सकता. हाईकमान भी इस स्थिति का मूक गवाह है.’

error: Content is protected !!
Exit mobile version