December 22, 2024

छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में आदर्श आचार संहिता को लेकर सामने आया बड़ा Update.. पढ़े ये जरूरी खबर

AACHAAR SANHITA

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, सहित पांच राज्यों में इसी साल के अंत तक चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है लोग आचार संहिता और चुनाव की तारीखों को लेकर कयास लगाने लगे हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि निर्वाचन आयोग इसी महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है। लेकिन फिलहाल हमें अधिकारिक ऐलान का इंतजार करना पड़ेगा।

मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन विभाग ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इससे पहले मौजूदा महीने के पहले सफ्ताह में अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से वोटर लिस्ट काे अंतिम रूप देने और नए मतदान केन्द्र सहित अन्य चुनावी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।

कब आएंगे नतीजे
केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से राजस्थान सहित पांच अन्य राज्यों छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजाेरम में भी चुनाव कराए जाएंगे और इन सबकी घोषणा एक साथ ही कराई जाएगी। हालांकि चुनाव के लिए मतदान, नामांकन की अधिसूचना अलग-अलग दिन होगी। मतगणना के साथ ही नतीजे सभी राज्यों के एक ही दिन आएंगे।

error: Content is protected !!