December 24, 2024

बिहार चुनाव : जनसंपर्क के दौरान नीतीश के मंत्री पर ग्रामीणों ने फेंका गोबर, जमकर की रोड़ेबाजी, बाल-बाल बचे

GOBAR

लखीसराय।  बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इनदिनों सभी पार्टियों के उम्मीदवार और नेता जनसंपर्क चलाने में लगे हुए हैं. जनता को अपने पाले में करने के लिए नेता जी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. लेकिन पिछले कई सालों से नदारद रहे नेता जी चुनाव के समय वोट मांगने आया देखकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है और वो नेता जी की जमकर फजीहत कर रहे हैं। 

ताजा मामला लखीसराय के तरहारी गांव का है जहां वोट मांगने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री और लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक विजय कुमार सिन्हा की जनता ने जमकर फजीहत की. मंत्री से नाराज लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इतने से भी जब उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने मंत्री जी पर गोबर फेंकना शुरू कर दिया.

इस दौरान कुछ लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. रोड़ेबाजी के शुरू होते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिसके बाद मंत्री जी के साथ पहुंचे समर्थकों ने किसी तरह मंत्री जी को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला और क्षेत्र से रवाना किया. इस संबंध में जब मंत्री जी से पूछा गया तो उन्होंने विपक्ष के माथे पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि यह उनकी साजिश है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version