December 22, 2024

BJP 1st Lok Sabha Candidates List : सभी 11 नामों का हुआ ऐलान, रायपुर से बृजमोहन तो बस्तर से महेश

brijmohan agrwal

रायपुर । BJP Chhattisgarh Lok Sabha List: शनिवार की शाम पूरे देश की निगाहें भाजपा के यूट्यूब चैनल और टीवी चैनलों पर टिकी रही. पार्टी ने 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. पार्टी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने बीजेपी हेडक्वार्टर (BJP Headquarters) पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए 195 में से अधिकतर नामों की घोषणा की. इस दौरान छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सभी 11 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

छत्तीसगढ़ से भाजपा के लोक सभा सीट उम्मीदवार
सरगुजा से चिंतामणि महाराज

रायगढ़ से राधेश्याम राठिया

जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े

कोरबा से सरोज पांडेय

बिलासपुर से तोखन साहू

राजनांदगांव से संतोष पांडेय

दुर्ग से विजय बघेल

रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल

महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी

बस्तर से महेश कश्यप

कांकेर से भोजराज नाग

तीन महिलाओं को टिकट
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 11 लोकसभा सीटों में से तीन सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा रायगढ़, चम्पा और बस्तर के लोक सभा सीट को आरक्षित कर दिया गया है. अब देखना ये है कि भाजपा के इस निर्णय से कितने लोग खुश होते हैं और कितने लोग आपत्ति जताते हैं.

‘सबका बहुत आभार’
सांसद संतोष पांडे ने अपने नाम की घोषणा होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व, प्रधानमंत्री, भाजपा अध्यक्ष और सभी लोगों का आभार जताया. साथ ही राजनांदगांव की जनता का भी आभार व्यक्त करते हुए उनको धन्यवाद दिया.

‘जो वादा किया, वो निभाया’
मीडिया से रूबरू होते हुए सरगुजा लोकसभा सीट से प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने का वादा किया था और उसे पुरा भी किया.

error: Content is protected !!
Exit mobile version