November 17, 2024

अरुणाचल में प्रचंड बहुमत से बन रही BJP की सरकार, पार किया बहुमत का आंकड़ा

ईटानगर । अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। विधानसभा चुनाव में अरुणाचल की 60 सीटों पर मतगणना जारी है। 60 सीटों में से 42 सीटें भाजपा जीत चुकी है जबकि 4 सीटों पर वह आगे चल रही है। कुल मिलाकर इस वक्त भाजपा की झोली में 46 सीट आते दिख रही है। अब तो यह बिल्कुल साफ है कि भाजपा इस बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। वहीं, नेशनल पिपुल्स पार्टी (NPEP) की बात करें तो यह पार्टी 4 सीटों पर अपना कब्जा जमा चुकी है जबकि 2 सीटों पर यह लीड कर रही है। पिपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (PPA) ने राज्य की 2 सीटें अपने नाम कर ली है। नेशनल कांग्रेस पार्टी 1 सीट जीत चुकी है और 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस इस राज्य में अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। सिर्फ 1 सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है। अब तक दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी जीत हासिल की है।

अरुणाचल में ये 9 विधायक निर्विरोध चुने गए
मुक्तो विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा था, इसलिए यह सीट भाजपा की झोली में पहले से ही थी। ऐसे ही भाजपा के कुल 9 विधायक ऐसे हैं जो निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं, भाजपा से पहली बार चुने गए और सेवानिवृत्त इंजीनियर तेची रोटू सागली विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे, उनके आगे भी किसी भी उम्मीदवार ने अपना पर्चा नहीं भरा था। 8 अन्य बीजेपी के निर्विरोध चुने गए विधायकों में दासंगलू पुल (हयुलियांग सीट से – ST), डोंगरू सियोंग्जू (बोमडिला सीट से), हेगे अप्पा (ज़ीरो-हापोली सीट से), जिक्के ताको (ताली सीट से), न्यातो डुकम (तालिहा सीट से), मुत्चू मीठी (रोइंग सीट) और तेची कासो (ईटानगर सीट) हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version