September 23, 2024

हरियाणा चुनावों में बड़ा ‘खेला’ करने की तैयारी में बीजेपी, कुमारी सैलजा बीजेपी में होंगी शामिल? जानें ताजा अपडेट

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनावों में क्या बीजेपी सबसे बड़ा खेला करने जा रही है? क्या कांग्रेस की दिग्गज नेता और दलित चेहरा कुमारी सैलजा बीजेपी में शामिल होंगी। इन दोनों सवालों ने हरियाणा में चुनावी पारे को चढ़ा दिया है। कांग्रेस अलाकमान तक जहां चिंता देखी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से फिर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने बयान दिया है। मनोहर लाल खट्‌टर ने करनाल में कहा कि वह कब भाजपा में शामिल होंगी, इसका जवाब केवल वही दे सकती हैं। मैंने उनके बारे में जिस तरह का व्यवहार सुना है, जिस तरह का व्यवहार कांग्रेस ने उनके साथ किया है, उसके बाद कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति अपने अगले कदम के बारे में जरूर सोचेगा।

OSD तक को टिकट नहीं
हरियणा विधानसभा चुनावों के प्रचार से कुमारी सैलजा के गायब होने के बाद उनकी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लग रही है। हरियाणा में इस बार दलित वोटों का काफी निर्णायक माना जा रहा है। कांग्रेस का पूरा जहां दलित मतों पर टिका है तो वहीं विपक्ष की रणनीति है कि लोकसभा में कांग्रेस को मिले दलित वोटों में सेंध लगाई जाए। कुमारी सैलजा की नाराजगी को बीजेपी ने स्वाभिमान से जोड़ दिया है। सूत्रों की मानें तो कुमारी सैलजा टिकट बंटवारे में हुड्‌डा कैंप को तवज्जो मिलने से नाराज हैं। नारनौंद से उनके ओएसडी डॉ. अजय चौधरी को भी टिकट नहीं मिल पाया था।

कुमारी सैलजा पर बोले हुड्डा
हरियाणा के चुनावी माहौल के बीच कुमारी सैलजा की नाराजगी का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। सैलजा पिछले कई दिनों से गायब हैं। वे पार्टी के संकल्प पत्र की लांचिंग में भी नहीं पहुंची थीं। कुमारी सैलजा को लेकर हो रहे सवालों और बीजेपी के जाने की अटकलों के बीच भूपेंद्र हुड्‌डा का भी बयान सामने आया है। हुड्‌डा ने कुमारी सैलजा को कांग्रेस पार्टी की दिग्गज नेता बताया है। हुड्‌डा ने यह भी कहा है कि वह एक जिम्मेदार नेता हैं। हुड्‌डा के बयान में सैलजा को बड़ा और जिम्मेदार नेता बताने की अलग तरह से व्याख्या हो रही है। इसे हुड्डा के नरम पड़ने के तौर पर देखा जा रहा है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया बीमार होने के कारण पहले से उपलब्ध नहीं है।

शाह साध सकते हैं निशाना
हरियाणा विधानसभा चुनावों में कुमारी सैलजा के अपमान का मुद्दा ऐसे वक्त पर तूल पकड़ा है जब सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के दौरे पर पहुंच रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने कुमारी सैलजा के ग्रुप (SRK-सैलजा, रणदीप और किरण) को सक्रिय किया है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अगर दलित नेता के अपमान पर सैलजा पार्टी छोड़ती हैं तो कांग्रेस का गेम बिगड़ सकता है। लोकसभा चुनावों के बाद किरण चौधरी ने कांग्रेस छोड़ी थी, हालांकि कुछ विश्लेषकों का यह भी कहना है कि ऐसे में अगर कुमारी सैलजा पार्टी छोड़ती हैं तो फिर सिरसा में उपचुनाव की नौबत आएगी। इतना ही नहीं उनके जिन कुछ समर्थकों को टिकट मिला हैं। उनको जिताने की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर है। कुमारी सैलजा की नाराजगी मुद्दा बनने के बाद हुड्‌डा ने उम्मीद व्यक्त की है कि वह जल्द प्रचार करेंगी? हरियाणा की राजनीति के जानकार अगले दो से तीन दिनों को काफी अहम मानकर चल रहे हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version