December 26, 2024

15 वर्षों में भाजपा ने इतना लूटा कि 2018 में CG सर्वाधिक गरीब राज्य हो चुका था : CM भूपेश बघेल

bhupesh-baghel

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया. अब इस दौरे के बाद सियासी पारा गरमा गया है. सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा, संसाधनों से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य को 15 वर्षों में भाजपा ने इतना लूटा कि, वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ देश में गरीबों के प्रतिशत में देश का सर्वाधिक गरीब राज्य हो चुका था.

सीएम बघेल ने अपने जवाब में कहा, अमित शाह कह रहे हैं कि, राज्यों को केंद्र से बहुत पैसा मिल रहा है. राज्यों का तो यह पैसा फाइनेंस कमीशन से किए गए बटवारे से मिल रहा है, पहले भी मिल रहा था और आगे भी मिलेगा. बल्कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद सभी प्रमुख केंद्र परिवर्तित योजनाओं में केंद्रास कम किया जा चुका है और इनके डबल इंजन सरकार के कारण हमारी जीएसटी की क्षतिपूर्ति राशि भी बंद है. कोयले का धूल हम झेल रहे हैं, कोयला, आयरन भी हमारे यहां से ही निकाला जा रहा है, जिसका पूरा लाभ केंद्र सरकार उठा रही है.

आगे सीएम बघेल ने अपने जवाब में कहा, 15 वर्षों तक राज्य में भाजपा की सरकार रहने के दौरान भाजपा को कभी प्रभु श्री राम के ननिहाल की याद नहीं आई. अब कांग्रेस ने प्रभु श्रीराम से संबंधित धरोहर को संवारना शुरू किया तो उसका भी श्रेय भाजपा लेने खड़ी हो रही है. हमारे भगवानों का राजनीतिकरण कोई इनसे सीखे, आदिपुरुष फिल्म से तो पूरे देश को इनका पाखण्ड पता चल गया. मनमोहन सरकार के कथित घोटालों में सभी आरोपों में न्यायालय के निर्णय में बेबुनियाद हो चुके हैं. भाजपा के दुष्प्रचार का भांडा फूट चुका है.

आगे उन्होंने कहा, पूरे देश की संपदा को अडानी को देने का इतना बड़ा घोटाला हुआ, जिसकी जांच भाजपा शासनकाल में होना संभव नहीं है. सीबीआई और ईडी, आईटी का दुरुपयोग कर विपक्षी राज्यों को बदनाम करने की साजिश चल रही है. पुलवामा का सत्य सत्यपाल मलिक बता चुके हैं. कश्मीर में निरन्तर हिन्सा जारी है. चीन हमारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठा है. मणिपुर जल रहा है. भाजपाई जश्न मनाने में व्यस्त हैं.

इतना ही नहीं सीएम बघेल ने कहा, राज्य की अधिकांश पैसेंजर ट्रेनें 3 वर्षों से निरस्त हैं. कोयले की रॉयल्टी कर पैसा केंद्र दबाकर बैठा हैं. जीएसटी छतिपूर्ति बंद की जा चुकी है. राज्य 1 के उद्योगों को कोयले और आयरन के लिए तरसाया जा रहा है. राज्य की जनता के साथ हो रहे इस अन्याय के लिए पूरी भाजपा दोषी है.

सीएम बघेल ने अपने जवाब में आगे कहा, सिलिंडर के बारे में तो कम से कम भाजपा को कुछ भी बोलने का हक नहीं है. महंगाई कम करने का झूठा वादा करने के बाद भाजपा के शासनकाल में इतनी अधिक महंगाई बढ़ी कि कर 3 गुना हो चुका है. अर्जित कर जमा किया जा रहा. गरीबों की कमर टूट चुकी है. छत्तीसगढ़ राज्य से केंद्रीय खजाने में जितना राजस्व रहा है उसकी तुलना में राज्य को केंद्र सरकार से अन्याय के बाद भी एहसान जताया जा रहा है.

सीएम बघेल ने अपने जवाब में कहा, कुपोषण, नवजात शिशुओं की मौत, आदिवासी क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा, किसानों को बहुत कम राशि मिल रही है. हत्या और महिला अपराध से संबंधित सभी आंकड़े झूठ पर आधारित है. किसानों को भाजपा ने सिर्फ धोखा देने का काम किया है. आज देश में किरको धान का सर्वाधिक मूल्य छत्तीसगढ़ में मिल रहा है. रमन सिंह ने किसानों को सिर्फ धोखा देने का सिस्टम विकसित किया था. केंद्र सरकार किसानों को इस प्रकार की अतिरिक्त राशि देने के खिलाफ है.

सीएम बघेल ने यह भी कहा कि, भाजपाइयों को केंद्र सरकार ने चावल खरीदने का श्रेय लेने और किसानों को एमएसपी राशि देने की झूठी वाहवाही लूटना बन्द कर देना चाहिए. कांग्रेस के 10 वर्षों के कार्यकाल में धान की एमएसपी में जितनी वृद्धि हुई थी, उतनी यदि भाजपा के 10वें वर्ष भी होती तो राज्य के किसानों को हजारों करोड़ का लाभ होता, जिससे किसान वंचित हो रहे हैं. केंद्र सरकार राज्यों से अपनी खाद्य सुरक्षा की गारंटी की बाध्यता और आवश्यकतानुसार चावल खरीदती है, उसमें राज्यों पर कोई एहसान नहीं हो रहा.

केंद्र सरकार में साहस है तो यह घोषणा करें कि, छत्तीसगढ़ के धान के एक-एक दाने के बदले पूरा चावल लेगी. अमित शाह जी यह घोषणा कर दें की बोनस पर लगा प्रतिबंध हटा रहे हैं. सिर्फ चुनाव के लिए घोषणा ना करते हुए हमेशा के लिए हटाएं. पिछले विधानसभा चुनाव 2018 के पहले उन्होंने बोनस से प्रतिबंध हटाया था, चुनाव हारने के बाद फिर से प्रतिबंध लागू कर दिया.

सीएम बघेल ने अपने जवाब में कहा, राज्य में विधानसभा चुनाव निकट आने पर भाजपाइयों द्वारा राज्य सरकार पर निरंतर झूठे आरोप लगाए जाएंगे. देश की जनता को हर क्षेत्र में ठगने के बाद अब उनके पास झूठ के अस्त्र के अलावा अन्य कोई विकल्प शेष नहीं है. राज्य की कांग्रेस सरकार के हर वर्ग के कल्याण एवं लाभ के लिए किए गए कार्यों से जनता खुशहाल हुई है. वह भाजपा के किसी झांसे में आने वाली नहीं है.

error: Content is protected !!