November 29, 2024

BJP विधायक ने महिला नेता को धक्का देकर गिराया, गर्भ में हुई बच्चे की मौत

नई दिल्ली।  कर्नाटक में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक पर एक महिला बीजेपी नेता को धक्का देने का आरोप लगा है. वहीं जिस महिला बीजेपी नेता को धक्का दिया गया, वह गर्भवती थी और धक्का देने के कारण उनके गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई. इस मामले में अब पीड़ित बीजेपी नेता अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है.

घटना कर्नाटक की है. जहां महिला बीजेपी नेता चांदनी नाईक को गर्भपात का सामना करना पड़ा है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक और उसके समर्थकों ने 9 नवंबर को चांदनी नाईक को धक्का दे दिया था. इस मामले का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. वहीं धक्का देने के कारण महिला बीजेपी नेता के गर्भ में पल रहे बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई.

बीजेपी के विधायक सिद्दू सावदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी पार्षद चांदनी नाईक के पति नागेश नाईक ने कहा है, ‘बीजेपी विधायक सिद्दू सावदी और उनके समर्थकों ने मेरी पत्नी को धक्का दिया, जो कि 3 महीने की गर्भवती थी. उसका अब गर्भपात हो गया है. हम इस मामले को कानूनी रूप से लड़ेंगे.’

निकाय चुनाव के दौरान हुआ था हमला
जानकारी के मुताबिक चांदनी नाईक पर यह हमला 9 नवंबर को बगलकोट में नागरिक निकाय चुनाव के दौरान किया गया था. उस दौरान बीजेपी के विधायक और उनके समर्थकों के जरिए चांदनी नाईक से बदसलूकी की गई थी. इसके बाद विधायक और उनके समर्थकों ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया था. जिसके कारण अब महिला बीजेपी नेता का गर्भपात हो चुका है.  

error: Content is protected !!
Exit mobile version