January 8, 2025

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने चला ये दांव : चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को दी बड़ी जिम्मेदारी

mansukh_mandviya

रायपुर। बीजेपी (BJP) ने चुनावी राज्यों के लिए संगठन में बड़ा बदलाव किया है. छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव प्रभारियों के साथ सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. इसमें केंद्रीय मंत्रियों को भी जिम्मेदारी दी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur) के साथ काम करने के लिए सह-चुनाव प्रभारी के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya ) को जिम्मेदारी दी गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद किया है. रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में एक बड़ी आम सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा किया है. इसके बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए. वहीं इसके बाद बीजेपी हाई कमान ने चुनावी राज्यों में संगठन को मजबूत करने के लिए सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है.

कौन हैं छत्तीसगढ़ नए सह चुनाव प्रभारी डॉ. मनसुख मंडाविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया गुजरात राज्य के पलिताना जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ था. उन्होंने गुजरात के भावनगर विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पीएचडी किया है. राजनीति में कदम रखते ही मंडाविया ने बीजेपी की छात्र इकाई ABVP से जुड़े. इसके बाद गुजरात इकाई की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में काम कर रहे थे. इसके साथ सबसे कम उम्र में गुजरात में विधायक बनने का भी रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है.

38 साल में बन गए थे राज्यसभा सदस्य
केवल 38 साल की उम्र में मंडाविया को राज्यसभा सांसद के लिए चुना गया था. इसके बाद 2013 में गुजरात बीजेपी के सचिव बने और 2014 में महासचिव नियुक्त किया गया. वहीं मंडाविया हाई टेक तरीके से सदस्यता अभियान चलाने के लिए भी जाना जाता है. गुजरात में सदस्यता अभियान चलाने पर बीजेपी के सदस्यों में एक करोड़ सदस्यों की वृद्धि हुई थी. वहीं, 2018 में बीजेपी ने राज्यसभा सदस्य के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना है और मनसुख मंडाविया को 2021 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

error: Content is protected !!