December 24, 2024

BJP प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी, 138 नेताओं को मिली जगह

sai-bjp

रायपुर।  मरवाही विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है. जिसके बाद से राजनीतिक दलों में जीत की जंग शुरू हो गई है. इसी बीच छत्तीसगढ़ में भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी का एलान कर दिया है. जिसमें विष्णुदेव साय की टीम में 9 उपाध्यक्ष, 3 संगठन महामंत्री, 8 संगठन महामंत्री रखे गए हैं. वहीं प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य में 36 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।  

प्रदेश पदाधिकारियों में 23 नेताओं को जगह मिली है. जिसके अध्यक्ष विष्णुदेव साय और उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा बनाए गए हैं. प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साए बने हैं. नलीनेश ठोकने मीडिया प्रभारी बनाए गए हैं. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य में रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, सरोज पांडे, रामविचार नेताम समेत 40 नेताओं को अलग-अलग जिले में जगह मिली है.

प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य में 36 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश स्थाई आमंत्रित सदस्य में 83 नेताओं को जगह मिली है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से प्रदेशभर की टीम नहीं बन पाई थी. इसे लेकर समय-समय पर कांग्रेस भाजपा पर तंज भी कसती रही है. अब एक बार प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा होने के बाद अपनी टीम को मजबूती से काम करवाना बड़ी चुनौती होगी. 

error: Content is protected !!