November 15, 2024

बीजेपी ने सदन में लाया काम रोको प्रस्ताव, बढ़ती वारदात पर चर्चा की मांग

रायपुर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन चालू वित्तीय वित्तीय वर्ष के लिए एक बार फिर यानी तीसरा अनुपूरक बजट पेश होने जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे. बजट सत्र के दूसरे दिन बजट पेश करने से पहले दिवंगत हुए चार पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई. पूर्व विधायक ओमप्रकाश राठिया, भानू प्रताप गुप्ता, लक्ष्मण राम, रोशनलाल अग्रवाल को मुख्यमंत्री, नेता विपक्ष के साथ सदन के तमाम सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई है.

दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि देने के बाद एक बार फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई. जिसमें प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों ने कई मुद्दों पर सीएम और मंत्रियों से सवाल पूछे, इसके बाद सदन की कार्यवाही एक बार फिर से स्थगित कर दी गई है. अनुपूरक बजट पेश करने के दौरान कयास लगाये जा रहे हैं कि भाजपा स्थगन प्रस्ताव ला सकती है. इससे सदन में हंगामे के आसार बढ़े हुए हैं.

सदन में प्रश्नकाल के दौरान मस्तूरी विधानसभा से विधायक कृष्ण मूर्ति बांधी ने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में खनिज न्यास निधि से आवंटित राशि को लेकर सवाल किया. जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि डीएमएफ में प्रभारी मंत्री को सदस्य बनाया गया है. सीएम ने बताया कि संबधित जिले के विधायक को सदस्य बनाया जाता है, जो बैठक के अनुरूप फैसला लेता है. इससे पहले शून्यकाल में बीजेपी ने कानून व्यवस्था का मसला उठाया. बीजेपी ने सदन में काम रोको प्रस्ताव लाया. इसे लेकर 15 सदस्यों ने काम रोको प्रस्ताव की सूचना दी.

विपक्ष ने राज्य में माफिया राज, हत्या और चाकूबाजी की वारदात को लेकर चर्चा की मांग की है. बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा ने राज्य में लगातार हो रही चोरी, डकैती, लूट, हत्या और बलात्कार को लेकर मुद्दा उठाया. धर्मजीत सिंह ने भी कानून व्यवस्था पर चर्चा को जरूरी बताया है.

error: Content is protected !!