‘महाराष्ट्र में अगले 2-3 माह में सरकार बना लेगी बीजेपी, तैयारी हो गई है’
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में अगले दो-तीन माह बीजेपी सरकार में आ जाएगी. ये बड़ा दावा महाराष्ट्र में बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री राव साहब दानवे (Rao Saheb Danve) ने किया है. राव साहब दानवे के अनुसार, महाराष्ट्र में महाअघाड़ी सरकार गिर जाएगी और बीजेपी सत्ता में आएगी.
केंद्रीय मंत्री राव साहब दानवे (Rao Saheb Danve) ने ट्वीट करते हुए ये दावा किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी (BJP) में सत्ता में आएगी. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी पूरी कर ली है. ये पहला मौका है जब किसी बीजेपी नेता ने महाराष्ट्र को लेकर इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस (Devendra Fadnavis) कह चुके हैं कि जोड़-तोड़ में हमारी दिलचस्पी नहीं है. सही समय का इंतज़ार है. महाराष्ट्र की जनता भी परेशान हो गई है.
बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना (Shivsena) और बीजेपी (BJP) ने मिलकर चुनाव लड़ा था. दोनों को बहुमत भी मिल गया था, लेकिन सीएम पद को लेकर शिवसेना का बीजेपी से टकराव हो गया. लम्बी कशमकश के बाद शिवसेना ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया था और कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. शिवसेना (Shivsena) ने उद्धव ठाकरे के सीएम बनने की शर्त पर दोनों पार्टियों से समर्थन लिया था.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ता हाथ से जाने पर बीजेपी को काफी धक्का लगा था. शिवसेना बीजेपी के सबसे पुराने पार्टनर में से एक थी, जिसका साथ भी छूट गया. ये अटकलें काफी समय से लगाई जाती रही हैं कि महाराष्ट्र में उथल-पुथल हो सकती है, लेकिन ये भी माना जाता रहा है कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे के रहते ऐसा शायद ही हो.