December 23, 2024

छत्तीसगढ़ में बीजेपी का बड़ा दांव, अपने 9 सांसदों को लड़ा सकती है विधानसभा चुनाव

BJP-CG

रायपुर/नईदिल्ली। मध्य प्रदेश में देर शाम बीजेपी की प्रत्याशियों की सूची में कई सांसदों को उम्मीदवार बनाने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी सांसदों पर दांव खेल सकती है। छत्तीसगढ़ में कई सांसदों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी रायपुर उत्तर से सांसद सुनील सोनी को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बना सकती है। वहीं, कवर्धा से सांसद संतोष पांडेय को कवर्धा या फिर पंडरिया से प्रत्याशी बनाया जा सकता है।

रायगढ़ सांसद का नाम भी आया सामने
केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा लोकसभा से सांसद रेणुका सिंह को भी भरतपुर सोनहत से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। रायगढ़ सांसद गोमती साय को नंदकुमार साय के खिलाफ उतारा जाएगा। नंदकुमार साय बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को बेलतरा विधानसभा से चुनाव मैदान में उतार सकती है। वहीं, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू को महासमुंद या खल्लारी से विधानसभा चुनाव में मौका मिल सकता है।

भूपेश बघेल के खिलाफ लड़ेंगे ये सांसद

सारंगढ़ सांसद गुहाराम अजगले का नाम भी सारंगढ़ विधानसभा चुनाव में सामने आ रहा है। दुर्ग सांसद विजय बघेल को पहले ही पाटन से टिकट मिल चुका है और वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, अभी तक वर्तमान में कांकेर सांसद के नाम का कोई जिक्र बीजेपी मुख्यालय से सामने नहीं आया है।

error: Content is protected !!