रायपुर में निकली भाजपा की परिवर्तन यात्रा : 80 स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर से बरसाए फूल, प्रदेश अध्यक्ष साव बोले – छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय
रायपुर। भाजपा की परिवर्तन यात्रा 50 विधानसभाओं का दौरा करके आज रायपुर पहुंची, जहां भव्य स्वागत किया गया. परिवर्तन रथ में सवार होकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत सहित वरिष्ठ नेताओं ने रायपुर की चारों विधानसभाओं में भ्रमण किया. 80 से ज्यादा स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ परिवर्तन रथ का स्वागत किया.
कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में हो रहे अपराधों का विरोध करते हुए भाजपा की परिवर्तन यात्रा का स्वागत बुलडोजर से फूल बरसाकर लगभग 2 दर्जन स्थानों पर किया गया. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और कहा कि छत्तीसगढ़ में पुनः कानून का राज लाने भाजपा की सरकार जरूरी है. वहीं आम जनता ने हाथ हिलाकर और विक्ट्री का साइन दिखाकर परिवर्तन सुनिश्चित किया. यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जब जनता का अभिवादन कर रहे थे तब लोग विक्टरी के साइन से उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.
मंगलवार राजधानी रायपुर पहुंची परिवर्तन यात्रा का रायपुर शहर के अलग-अलग 80 स्थानों पर स्वागत किया गया. 80 से अधिक स्थानों पर मंच बनाकर भाजपा और उसके सभी मोर्चा प्रकोष्ठों सहित सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संघों, युवा मंचों और गणपति के पंडाल के सदस्यों ने यात्रा का स्वागत किया. हर मंच से यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई. आतिशबाजी की गई. भनपुरी, आमापारा, आश्रम, लाखेनगर, नेताजी चौक सहित कई जगह कहीं पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को फल और फूलों से तौला गया तो कहीं पर आरती उतारकर महिलाओं ने उसका स्वागत किया. जगह-जगह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े कट आउट लेकर लोगों ने यात्रा का स्वागत किया.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, परिवर्तन यात्रा को मिले रिस्पॉन्स से यह तय हो गया है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में फिर से भाजपा की सरकार आने वाली है. लोगों ने छत्तीसगढ़ में अपराधों को रोकने, फिर से एक विकासशील छत्तीसगढ़ बनाने के लिए भाजपा को लाने का निर्णय कर लिया है.
परिवर्तन यात्रा के दौरान नगर के प्रवेश द्वार पर जनसैलाब देखकर अरुण साव की आंखें भावातिरेक से भर उठीं. उन्होंने भारत माता की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय के साथ नारा बुलंद किया, अउ नई सहबो, बदल के रहिबो. उनके साथ जनता ने एक सुर में कहा- बदल के रहिबो. परिवर्तन यात्रा के आगमन पर सामने आए उत्साह को देखते हुए 80 बरस के बुजुर्ग रामलाल ने कहा कि 77 की जनता लहर याद आ गई. तब जनता ऐसे ही परिवर्तन के लिए तड़प रही थी और कांग्रेस को देशभर से उखाड़ फेंका था. 73 साल की बुजुर्ग माता दुलारिन ने कहा कि उन्हें 2003 का मंजर नजर आ रहा है. तब भाजपा की परिवर्तन यात्रा का ऐसा ही उत्साह छत्तीसगढ़ में हर जगह था. उन्होंने कहा कि आज तय हो गया है कि महिलाओं को सुरक्षा न देने वाली सरकार जाने वाली है.
इस मौके पर अपने साथियों के साथ परिवर्तन यात्रा का स्वागत करने आए 23 बरस के युवा प्रदीप ने कहा कि पीएससी के घोटालेबाजों को सबक सिखाने का समय आ गया है. भीड़ में शामिल युवतियां भी पूरे उत्साह के साथ नारे लगा रही थीं कि अउ नई सहिबो, बेटियों की सुरक्षा न करने वाली धृतराष्ट्र सरकार ल बदल के रहिबो. भाजपा की परिवर्तन की यात्रा में राजधानी में किए गए स्वागत में मुख्य रुप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता ,बृजमोहन अग्रवाल सांसद सुनील सोनी, यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा,सह प्रभारी महेश गागड़ा ,पूर्व मंत्री राजेश मूणत जिला अध्यक्ष जयंती पटेल महामंत्री सत्यम दुआ सहित कई वरिष्ठ नेता माैजूद रहे.