CM ममता के कार्यक्रम में शामिल हुए बाउल गायक बासुदेव दास, अमित शाह को अपने घर खिलाया था खाना
बीरभूम। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली हुई. इस दौरान एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला. दरअसल, अमित शाह ने अपने बंगाल दौरे के दौरान जिस बाउल गायक बासुदेव दास के घर खाना खाया था वो ममता के कार्यक्रम में शरीक हुए. बासुदेव ने अपने हाथों से खाना बनाकर अमित शाह को खिलाया था. इसके साथ ही उन्होंने गृहमंत्री को गाना भी सुनाया था.
आज कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बासुदेव दास ने कहा है कि ममता ‘दीदी’ और अमित शाह दोनों ही मेरे दिल के बहुत करीब हैं. ममता बनर्जी के कार्यक्रम में भी बासुदेव दास ने वही गाना सुनाया जो उन्होंने अमित शाह को सुनाया था. गाने के बोल ‘तोमय हृद मझहरे राखिबो छेरे देबो ना’ जिसका मतलब होता है ‘आपको दिल के अंदर जगह देंगे और कहीं जाने नही देंगे.’
रैली के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ममता ने कहा कि आप कुछ विधायक खरीद सकते हैं लेकिन टीएमसी को नहीं खरीद सकते. कुछ विधायकों के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता, जनता हमारे साथ है.
मुख्यमंत्री ने कहा, “विश्व भारती के कुलपति बीजेपी के आदमी हैं, वह सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं, विश्वविद्यालय की धरोहर को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जब मैं विश्व-भारती में सांप्रदायिक राजनीति के लिए कोशिशें होते देखती हूं तो मुझे बुरा लगता है. जो लोग महात्मा गांधी और देश के अन्य महापुरूषों का सम्मान नहीं करते, वे ‘सोनार बांग्ला’ बनाने की बात करते हैं.”