November 23, 2024

हार पर मंथन : समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी सैलजा का बयान, कहा- निराश हैं लेकिन हताश नहीं, हमारा वोट प्रतिशत नहीं हुआ कम…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मिली करारी हार के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें हार की वजहों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि हम निराश हैं लेकिन हताश नहीं. हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ है. जो कि छोटी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि आगे लोकसभा चुनाव है, सभी साथियों ने आला नेताओं को भरोसा दिलाया है कि ज्यादा से ज्यादा सीट लेकर आएंगे.

सैलजा ने आगे कहा कि राष्ट्रीय और स्थानीय मीडिया चैनलों के एग्जीट पोल के मुताबिक हमारी सरकार बन रही थी, इसमें कई हद तक सच्चाई भी थी, क्योंकि हमारा वोट परसेंटेज कम नहीं हुआ. जो कि छोटी बात नहीं होती है. पांच साल सरकार रहने के बाद वोट परसेंटेज को बरकरार रखना बहुत बड़ी उपलब्धी होती है.

सैलजा ने कहा कि हम सरकार नहीं बना पाए, जिसकी समीक्षा हम कर रहे हैं. सभी साथियों ने मिलकर शीर्ष नेताओं को ये विश्वास दिलाया है कि हमने लोगों का विश्वास नहीं खोया है. हमने 18 महिलाओं को टिकट दी, उनमें से 11 जीतकर आई हैं. कई जगह हमारा वोट शेयर हमारे पक्ष में रहा है. किसान और गरीब ने हमारा साथ दिया है. बाकी जो कमी रह गई उसका डिटेल ऐनालिसिस किया जाएगा. आने वाले समय में हमारे नेता हर जगह जाएंगे, लोगों का विश्वास बढ़ाएंगे और लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा सीटें लेकर आएंगे.

error: Content is protected !!
Exit mobile version