December 25, 2024

Breaking : विष्णुदेव साय होंगे नये मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में फैसला, कुछ देर में हो सकता है ऐलान

mr_vishnu_deo_1

रायपुर। विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री हो सकते हैं। विधायक दल की बैठक में इस बात पर मुहर लग गयी है। हालांकि इस बारे में अभी कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि खबर ये है कि विष्णुदेव साय नये मुख्यमंत्री होंगे।

पर्यवेक्षकों के पास दो विकल्प हैं जिसमें पहला ये है कि मीटिंग में ही ऐलान करें कि कौन होगा सीएम और या विधायकों की राय लेकर दिल्ली आए और बाद में दिल्ली से सीएम के चेहरे का ऐलान हो.लेकिन इतना तय है कि छत्तीसगढ में नए सीएम को लेकर बीजेपी अपनी राय बना लेगी. जीत मे अहम रोल निभाने वाले पार्टी के प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन रायपुर में मौजूद है. दोनों नए सवाल के सीएम पर सब कुछ पर्यवेक्षकों की टीम पर छोड़ रहे हैं लेकिन ये जरूर कह रहे हैं कि 24 घंटे में राज्य को नया सीएम मिल जाएगा.

error: Content is protected !!