November 25, 2024

26 जनवरी को भारत नहीं आएंगे ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉन्सन

नई दिल्ली।  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत दौरा रद्द कर दिया है. जॉनसन को गणतंत्र दिवस की परेड में आमंत्रित किया गया था. यात्रा रद्द होने की सूरत में जॉनसन गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे. 

समाचार एजेंसी रायटर ने खबर दी कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज इस महीने के अंत में भारत की एक पूर्व निर्धारित यात्रा रद्द कर दी. ऐसा ब्रिटेन में महामारी की स्थिति के कारण किया गया है. हालांकि, जॉनसन ने संकेत दिया है कि उनकी भारत यात्रा जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले साल के पूर्वार्द्ध में होगी. ब्रिटेन की अध्यक्षता में यह सम्मेलन इस साल के अंत में प्रस्तावित है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय सह आवास, 10 डाउनिंग स्ट्रीट, के प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री (जॉनसन) ने योजना के अनुसार इस महीने के आखिर में होने वाली अपनी भारत यात्रा पर नहीं जा सकने के लिए खेद प्रकट करने को लेकर आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी से बात की.’ 

error: Content is protected !!
Exit mobile version