November 8, 2024

छत्तीसगढ़ का विजनरी डॉक्यूमेंट होगा बजट, यह सिर्फ आय-व्यय का दस्तावेज नहीं : वित्तमंत्री ओपी चौधरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला हैं। 18 सालों बाद यह पहला मौका होगा जब प्रदेश का बजट सदन में सीएम नहीं बल्कि वित्तमंत्री पेश करेंगे। प्रदेश की बदली हुई सरकार का यह पहला पूर्ण बजट होगा। कुछ महीनों बाद देश में आम चुनाव भी हैं लिहाजा सरकार के लिए यह बड़ा अवसर माना जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ के इस बजट में सरकार का पूरा फोकस मोदी की गारंटी पर रहेगी। हालांकि सरकार अपने तीन घोषणाओं को अमल में ला चुकी हैं। इनमें दो वर्ष का बकाया बोनस, 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी और महतारी वंदन योजना शामिल है। आर्थिक मामलों के जानकारों की माने तो बजट का आकार 1.20 से 1.40 लाख करोड़ तक हो सकता हैं।

बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आज का बजट निश्चित ही ऐतिहासिक होगा। उनका मानना हैं कि बजट सिर्फ आय-व्यव का लेखा नहीं होता। बल्कि यह देश और प्रदेश के विजन को सामने रखने का मौका होता हैं। इस तरह वह आज के बजट को प्रदेश के लिए विजनरी डॉक्यूमेंट के तौर पर देखते हैं। ओपी चौधरी ने कहा कि बजट गारंटियों का बजट होगा। उनका पूरा फोकस मोदी की गारंटी पर रहेगा। जहाँ तक राहत की बात हैं तो हर वर्ग को इस बजट में राहत का प्रयास होगा।

error: Content is protected !!