November 21, 2024

C Voter Survey : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी, CM के लिए ‘कका’ ही पहली पसंद…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं और अब राज्य की जनता इस सवाल को लेकर उत्सकु है कि सत्ता की कमान किसके हाथ में जाएगी. इस बीच सी वोटर ने एक सर्वे किया जिसमें जनता से यह सवाल पूछा गया कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इस सर्वे में एक सवाल ये पूछा गया था कि सीएम के चहरे के लिए प्रदेश के लोगों की पहली पसंद कौन है ? जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया. इसपर जनता ने अपनी राय रखी. सी वोटर ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का पहला ओपिनियन पोल किया है।

सी वोटर सर्वे के अनुसार, छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 35-41 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, जनता का मानना है कि कांग्रेस को 48-54 सीटें मिल सकती हैं और अन्य के खाते में शून्य से तीन सीटें जा सकती हैं. इससे ये साफ हो रहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता मानती है कि इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है.

छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को मिल सकती हैं कितनी सीटें
कुल सीट- 90

बीजेपी: 35-41
कांग्रेस: 48-54
अन्य: 0-3

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद को लेकर भी जनता से सवाल किया गया. सर्वे में शामिल लोगों में से 49 प्रतिशत ने मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी पहली पसंद बताया. 24 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह को अपनी पसंद करार दिया. जबकि 13 प्रतिशत ने टीएस सिंहदेव और 14 प्रतिशत ने अन्य को अपनी पसंद बताया.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कामकाज को लेकर भी जनता का मूड जानने की कोशिश की गई. सर्वे में शामिल लोगों में से 46 प्रतिशत ने कहा कि वे सीएम के काम से बहुत संतुष्ट हैं. जबकि 32 प्रतिशत ने कहा कि वे कम संतुष्ट हैं. वहीं 20 प्रतिशत ने असंतुष्ट और 2 प्रतिशत ने पता नहीं कहा.

सर्वे में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के कामकाज को लेकर भी सवाल किया गया. सर्वे में शामिल लोगों से पूछा गया कि राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं? इसपर 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे सरकार के कामकाज से बहुत संतुष्ट हैं. 34 प्रतिशत कम संतुष्ट और 23 प्रतिशत लोग सरकार के काम से असंतुष्ट हैं. जबकि एक प्रतिशत ने पता नहीं कहा.

सीएम की पसंद कौन ?

बघेल-49%
रमन सिंह-24%
टीएस सिंहदेव-13 %
अन्य-14%

छत्तीसगढ़ 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अगल होकर अस्तित्व में आया. प्रदेश का उदय होने के बाद पहली बार कांग्रेस ने अजित जोगी के अगुवाई में सरकार बनाई. छत्तीसगढ़ में पहली बार 2003 में विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें 50 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी ने रमन सिंह की अगुवाई में सरकार बनाई. इसके बाद लगातार 15 साल तक प्रदेश में बीजेपी की सरकार रही है. हालांकि 2018 में भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस ने प्रदेश की 90 में से 68 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई. आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से अटकलों का दौर शुरू हो गया.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version