December 24, 2024

‘अपने कुकर्मों के कारण गिरने वाली है ये सरकार’, बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन का बड़ा बयान

Nitin-Nabeen

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी नितिन नबीन ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि स्वागत करते हैं कि राहुल गांधी जल्दी आए. वे जितनी जल्दी आएंगे उतनी तेजी से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू होगी.विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा चुनाव की तैयारी साल भर करती है. हमारे कार्यकर्ता लगे हुए हैं. अपने कुकर्मों के कारण ये सरकार गिरने वाली हैं.

सतनामी समाज के धर्मगुरु बालकदास के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि आज इन 5 वर्षों में भूपेश सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया. इन्होंने लोगों को ठगने का काम किया. बड़े-बड़े वादे करके कांग्रेस सत्ता में आई. इन्होंने जनता के पीठ में छुरा घोपने का काम किया. चाहे किसान, मजदूर हो या आमजनता, हर वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. समाज और हर वर्ग में आक्रोश है. इसी आक्रोश की वजह से समाज और लोग बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं.

नंदकुमार साय के दावेदारी को लेकर नितिन नबीन ने कहा उनके जैसे बड़े नेता को भाजपा में बहुत सम्मान दिया. आज उन्हें पहली पंक्ति में बैठने की जगह नहीं मिल रही. कांग्रेस में बड़े नेताओं की क्या स्थिति उन्हें यह तो दिख ही रहा होगा, उन्हें आवेदन देना पड़ रहा है. भाजपा में तो उन्हें आवेदन देने की भी जरूरत नहीं पड़ती थी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version