December 22, 2024

CEC की घोषणा : CG से टीएस सिंहदेव को मिली जगह, खरगे, सोनिया और राहुल समेत 16 नेताओं के नाम शामिल

TS- singdeo11

TS SINGHDEO

नईदिल्ली/रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को पार्टी की चुनाव समिति का गठन कर दिया है. समिति में सदस्य के तौर पर पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कुल 16 नेताओं को शामिल किया गया है. चुनाव के समय में इस समिति की भूमिका काफी बढ़ जाती है, क्योंकि यह समिति ही यह तय करती है कि किसे टिकट देने है और किसे नहीं देना है. इसके साथ-साथ चुनाव से जुड़े अन्य कार्यों में भी समिति की भूमिका अहम मानी जाती है.मध्य प्रदेश से आदिवासी नेता ओमकार सिंह मरकाम और छत्तीसगढ़ से टीएस सिंहदेव को जगह मिली है.

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र में जिन 16 नेताओं का शामिल है उसमें मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंह देव, केजे जॉर्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याजनिक, पीएल पुनिया, ओमकार मरकाम, केसी वेणुगोपाल का नाम शामिल है.

पांच राज्यों में उम्मीदवारों के नाम पर होना है फैसला
बता दें कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ओर से कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया गया है जबकि कांग्रेस की सूची का लोगों को इंतजार है. अब यह समिति ही उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श करेगी और फिर किसे टिकट देने है और किसे नहीं देना तय करेगी.

रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर एक उच्चस्तरीय बैठक भी हुई थी. इस बैठक में राहुल गांधी के साथ-साथ केसी वेणुगोपाल भी शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक संगठन में संभावित फेरबदल को लेकर हुई थी. माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में बड़ा बदलाव कर सकती है. हालांकि, चुनावी राज्यों के प्रभारियों के नाम की घोषणा पार्टी पहले ही कर चुकी है.

error: Content is protected !!