‘मैं घोषणा कर दूंगा’, राहुल गांधी के सबसे बड़े चुनावी वादे पर यूं खेल गए अमित शाह, दो टूक दिया जवाब….
रायपुर। छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केन्दीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को जवाब दे दिया है। जनगणना को लेकर पूछे गए सवाल पर अमित शाह ने ऐसा जवाब दिया है जिसके बाद एक बार फिर से सियासत तेज हो सकती है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक और अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान शाह ने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर रणनीति पर चर्चा की। वहीं, मीडिया से चर्चा करते हुए शाह से ऐसा सवाल पूछा गया जिसका जवाब अमित शाह ने दिया।
अमित शाह से जनगणना को लेकर सवाल किया गया। इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा- “उचित समय पर करेंगे, जब तय करेंगे तब मैं घोषणा करूंगा कि कब होगा कैसे होगा।” बता दें कि लंबे समय से देश में जनगणना की मांग की जा रही है।
राहुल गांधी उठा रहे हैं जातिगत जनगणना का मुद्दा
बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लंबे समय से जातिगत जनगणना का मुद्दा उठा रहे हैं। कई राज्यों के चुनावी घोषणा पत्र में भी कांग्रेस जातिगत जनगणना की बात कह चुकी है। वहीं, लोकसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया था। ऐसे में अमित शाह का यह जवाब एक बार फिर से जनगणना के मुद्दे का हवा दे सकता है।