November 1, 2024

CG : डिप्टी CM सिंहदेव के इस बयान के बाद राजनीति में खलबली, अगले CM को लेकर कह दी ये बड़ी बात….!

TS SINGHDEO

रायपुर । छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के बाद जहां कांग्रेस और बीजेपी सीटों के अंक गणित में जुट गयी है। वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव के एक बयान के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल बढ़ गयी है। सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। इसके साथ ही उन्होने यह भी कह दिया कि… “मौका तो अब आखिरी है, सीएम नही बनने की स्थिति में अब आगे चुनाव लड़ने का कोई औचित्य नही होगा….न मैं लड़ूंगा।”

छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों के मतदान के बाद राजनीतिक दल अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे है। सत्ताधारी कांग्रेस जहां प्रदेश में सरकार के रिपीट होने को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रही है। इन सारे दावों के बीच कांग्रेस में एक बार फिर सीएम की कुर्सी को लेकर राजनीति गरमाने लगी है। 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होने के बाद राजधानी में जहां एक तरफ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और दीपक बैज सहित बड़े नेता 90 विधानसभा के प्रत्याशियों से वन टू वन बात कर सीटों का आंकलन करने में जुटे हुए है।

वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम सिंहदेव ने सीएम की दावेदारी को लेकर बड़ी बात कह दी है। मीडिया से बाचतीच में डिप्टी सीएम सिंहदेव ने प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होने बताया कि “मौजूदा वक्त में प्रदेश की स्थित पर समीक्षा की जा रही है। कहां कितने वोट गिरे,कहां कितने सीट आ रहे है। सिंहदेव ने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है। कितने सीटों पर आ रही है इस सवाल पर उन्होने कहा कि पिछले चुनाव के बाद अब टारगेट लगाना बंद कर दिया है।”

आगे उन्होने कहा कि “मौका तो आखिरी है…..बनने का ये तो तय है कि सीएम नही बनने की स्थिति में आगे चुनाव लड़ने का कोई औचित्य नही है…..और न मैं लड़ूंगा । जो काम मिलेगा…मतदाता जिम्मेदारी देंगे, वो काम करूंगा।” डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव के इस बयान के बाद कांग्रेस के भीतर खाने में खलबली मच गयी है। बताया जा रहा है कि एक तरफ कांग्रेस जहां प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने को लेकर रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम सिंहदेव के इन बयानों के बाद छत्तीसगढ़ का सियासी तापमान बढ़ गया है। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि सीएम की कुर्सी को लेकर सीधे तौर पर बयान दे रहे टी.एस. सिंहदेव के इन बयानों के बाद पार्टी हाईकमान क्या निर्णय लेती है, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version